कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सीएचसी परिसर में जहां साफ-सफाई का आभाव देखने को मिला वहीं दूसरी ओर चिकित्सक व पैरामेडिकल कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मामले में उन्होंने व्यवस्थाएं ठीक कराते हुए कार्रवाई का निर्देश सीएमओ डॉ. संजय कुमार को दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम है। जगह-जगह कूड़े व गंदगी का अम्बार लगा है। 24 घंटे संचालित होने वाले आकस्मिक सेवा केंद्र में फार्मासिस्ट के अतिरिक्त कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले और न ही अन्य कोई पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला। आकस्मिक सेवा केन्द्र में आवश्यक दवाएं व चिकित्सीय उपकरण भी नहीं थे। इससे प्रतीत होता ...