प्रयागराज, अप्रैल 29 -- चमनगंज वैष्णव नगर स्थित फार्मासिस्ट के सूने मकान से चोरों ने निशाना बनाया। लाखों के जेवरात और नकदी समेट ले गए। मंगलवार को फार्मासिस्ट घर लौटे तो वारदात की जानकारी हुई। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। मूलतः भदोही निवासी शिवम शुक्ला जार्ज टाउन स्थित एक निजी हास्पिटल में फार्मासिस्ट हैं। वह झूंसी के चमनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णव नगर में मकान बना कर रहते है। शिवम रविवार को मकान में ताला बंदकर निजी काम से वाराणसी गए थे, मंगलवार को लौटे मकान का गेट खोल अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा था। छत की ग्रिल में लगी छड़ टूटी थीं और कमरे में रखी अलमारी, बक्से, अटैची खुली थीं, उसमें रखे करीब तीन लाख के जेवरात और एक लाख रुपये सहित अन्य सामान गायब थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...