अल्मोड़ा, मार्च 8 -- डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ब्लॉक इकाई की शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य फार्मेसी अधिकारी हरीश सिंह ने की। प्रांतीय सलाहकार कविंद्र अधिकारी ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। एपी खन्तवाल ने अनुशासन की बात कही। प्रांतीय संगठन मंत्री टीआर रौथान ने वेतन विसंगति व रिक्त पदों पर चिंता जताई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, चार धाम यात्रा पर कार्य कर चुके फार्मासिस्ट को यात्रा बिल व कोविड के दौरान की प्रोत्साहन राशि नहीं देने, एनपीएस पासबुक सर्विस बुक का समय पर अंक करने आदि की मांग की। सकारात्मक पहल नहीं होने पर कार्यबहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी। संचालन गोपाल सिंह ने किया। नई कार्यकारिणी में बिशन राम को अध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद को महामंत्री और मीना ने...