बदायूं, सितम्बर 22 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रिगलिया गार्डन कॉलोनी में चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है । रिगलिया गार्डन कॉलोनी के रहने वाले पोस्टमार्टम पर तैनात फार्मासिस्ट राजेश कुमार के घर चोरी की घटना हुई। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। राजेश कुमार ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और निशानदेही बचाते हुए सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी चोरी कर लिया। इससे चोरी की पूरी घटनाक्रम रिकॉर्ड करने वाला साक्ष्य भी गायब हो गया। उन्होंने बताया कि घर में रखे नगद, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने ...