फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात तरुण कुमार की मैनपुरी में मार्ग हादसे में हुई मौत की खबर से समूचे गांव नगला रामकुंवरि में सन्नाटा पसर गया। सुबह जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह फार्मासिस्ट के घर की ओर दौड़ पड़ा। परिवार के अलावा रिश्तेदार भी गांव में पहुंचना शुरू हो गए। इनसेट पिता की नौकरी मिली थी तरुण को हादसे में मृत तरुण कुमार के पिता भी सरकारी अस्पताल में आयुर्वेदिक चिकित्सक थे जिनका निधन ड्यूटी के दौरान हो गया था। पिता की मौत के बाद तरुण कुमार को पिता की जगह नौकरी मिली थी। पत्नी एवं दो पुत्रियों का रोकर बुरा हाल फार्मासिस्ट ने अपनी पत्नी के अलावा दो पुत्रियों को बिलखते हुए छोड़ा है। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी एवं दोनों बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव की महिलाएं उनको ढांढस बं...