बुलंदशहर, अगस्त 29 -- स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर की अनियमितताओं और फार्मासिस्ट की तैनाती की शिकायत के मामले में अब कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए हैं। कमिशनर ने एडीएम प्रशासन से जांच कराते हुए कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने के लिए डीएम को पत्र भेजा है। रिद्धि इंटर प्राइजेज के संचालक राजीव जासवाल ने फार्मासिस्ट की तैनाती के मामले में डीएम इससे शिकायत की थी। जिसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक, अपर निदेशक, लोकायुक्त और कमिश्नर को भेजी थी। शिकायती पत्र में सीएमएसडी स्टोर में नियम विरुद्ध फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती करने का आरोप लगाया। आरोप है कि एडी हेल्थ मेरठ द्वारा संबद्धीकरण को निरस्त कर मूल तैनाती स्थल खुर्जा अस्पताल भेजने के निर्देश दिए, लेकिन अभी भी स्टोर में तैनात हैं। अब पूरे मामले में कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए...