रुडकी, सितम्बर 27 -- श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की में रक्तदान शिविर व डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा व इंडियन फार्मासिस्ट ग्रेजुएशन एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य शाखा के सहयोग से विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन फार्मासिस्ट ग्रेजुएशन एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य शाखा के अध्यक्ष व इंस्टीट्यूट के संस्था निदेशक डॉ. पंकज शर्मा , प्राचार्या डॉ. शम्मी चड्ढा, डॉ. यथार्थ गोयल, डॉ. वृति गोयल, जनता ब्लड बैंक प्रभारी दीक्षित सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को फार्मासिस्ट की भूमिका के प्रति जागरूक किया जा सके। कहा रक्तदान शिविर जनता ब्लड बैंक रुड़की के ...