लखनऊ, मई 10 -- डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के नियमित सदस्यों का अब पांच लाख रुपए का दुघर्टना बीमा होगा। एसोसिएशन की तरफ से यह बीमा कराया गया है। यह सुविधा एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के सदस्यों पर ही लागू होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के जिलामंत्री कपिल वर्मा ने दी। वह शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के प्रेक्षागृह में एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिलामंत्री कपिल वर्मा ने कहा कि अभी तक फार्मासिस्ट का कोई दुघर्टना बीमा नहीं था। जबकि फार्मासिस्ट दूर-दराज के इलाकों में जाकर ड्यूटी कर रहे हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचा रहे हैं। ऐसे में फार्मासिस्टों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश का पहला जिला संगठन है जिसने अपने नियमित सदस्यों को दुघर्टना बीमा कराय...