हमीरपुर, दिसम्बर 8 -- हमीरपुर/महोबा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में लापरवाही बरती जा रही है। निर्धारित समय के बाद डॉक्टर आरोग्य मेला में पहुंच रहे जबकि समय के पूर्व ही अस्पताल बंद कर डॉक्टर वापस लौट रहे है। जनपद के शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो डॉक्टरों और स्टाफ की आवाजाही समय पर हो रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में मनमानी की जा रही है। इसके चलते मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। डॉक्टरों की जगह फार्मासिस्ट मेले की कमान संभाल रहे हैं। महोबा में मात्र दो घंटा ड्यूटी कर ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य मेला की औपचारिकताएं निभाने का काम किया जा रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की हमीरपुर/महोबा के स...