अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने प्रतिनिधिमंडल के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। रक्षा मंत्री को फार्मासिस्टों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश में 18 लाख फार्मासिस्ट पंजीकृत हैं, इनमें से आठ लाख फार्मासिस्ट बेरोजगार है। झोलाछापों से मुक्ति के लिए फार्मासिस्ट ही सबसे बड़े विकल्प हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सीएचओ की भर्ती में फार्मासिस्टों को सम्मिलित किए जाने, शेड्यूल के को समाप्त करने, होलसेल पर फार्मासिस्टों को अनिवार्य किए जाने के मुद्दे को उठाया। अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि जिला इकाई मांग पत्र का समर्थन करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...