महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दवाओं को सुरक्षित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के साथ मरीजों की देखभाल में अहम भूमिका निभाने वाले फार्मासिस्टों की मानक के हिसाब से तैनाती नहीं है। इससे मरीजों के साथ दवाओं का सुरक्षित करने का संकट हो गया है। जिले में 97 फार्मासिस्टों की जगह मात्र 87 की ही तैनाती है। जिलेवासियों को त्वरित व नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 191 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन सेंटरों पर डॉक्टर के पर्चे के अनुसार मरीजों को दवा देने, दवाओं का सही उपयोग करने, खुराक और संभावित दुष्प्रभाव से अवगत कराने की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट की है। इतना ही नहीं दवाओं के सुरक्षित करने और प्रभावी...