नई दिल्ली, मई 24 -- गर्मियों के मौसम में ढीले-ढाले और आरामदायक कपड़े पहनकर ही राहत मिलती है। यही वजह है कि बढ़ते तापमान में ठंडक पाने के लिए महिलाएं कॉटन के कुर्ते, मैक्सी ड्रेस और खुले-खुले प्लाजो पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन हर दिन एक जैसे कपड़े पहनकर आप स्टाइलिश दिखने की अपनी चाहत को पूरा नहीं कर सकतीं। दूसरे शब्दों में कहें तो सही स्टाइलिंग, फैब्रिक और फिट का अगर ध्यान रखा जाए तो बिना ज्यादा मेहनत किए आप अपने पुराने वाॅर्डरोब से ही आप कई नए स्टाइलिश ऑउटफिट तैयार कर सकती हैं। जींस के साथ पहनी जाने वाली शर्ट एक ऐसा ही सदाबहार कपड़ा है, जिसे अलग-अलग तरह से स्टाइल करके आप कई लुक तैयार कर सकती हैं।शर्ट और स्कर्ट की जुगलबंदी जींस के साथ शर्ट पहनना तो आम बात है, लेकिन गर्मियों के मौसम में जब लू चलती है तो जींस का मोटा कपड़ा राहत देने की...