नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- मेंस अक्सर फॉर्मल वियर पहनने और अट्रैक्टिव दिखने के मामले में नासमझ होते हैं। कई बार गलतियां करने के बाद ही वो समझ पाते हैं कि कौन सा लुक सही है। लेकिन अगर आप हैंडसम दिखना चाहते हैं और किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते तो कपड़े पहनने के ये 7 रूल्स के बारे में जरूर जान लें। जिससे कि डेली ऑफिस वियर में भी आपका लुक अट्रैक्टिव दिखे।टाई लेंथ अगर ऑफिस में टाई लगाकर जाना है तो उसकी लेंथ काफी जरूरी होती है। परफेक्ट लुक के लिए आपको सही टाई लेंथ का पता होना चाहिए। आपके टाई की लंबाई ठीक आपके बेल्ट के बकल तक होनी चाहिए। इससे छोटी या लंबी टाई गलत होती है।ब्लेजर की बटन खोले या बंद करें काफी सारे मैन नहीं जानते लेकिन जैकेट या ब्लेजर की आखिरी बटन को बंद नहीं करना चाहिए। इससे लुक ज्यादा शार्प नजर आता है।ब्लेजर की स्लीव जब भी ब्ले...