गाजीपुर, जनवरी 30 -- भांवरकोल। शेरपुर पंचायत के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान चौपाल में किसानों की खतौनियों में हिस्सेदारी का अंश निधाऀरण एवं फार्मर रजिस्ट्री पर चर्चा हुई। चौपाल में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की खतौनियों में अंश निधाऀरण एवं आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य समयावधि में करावें, अन्यथा फार्मर रजिस्ट्रेशन के अभाव में पीएम सम्मान निधि के लाभ सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद लेखपालों से अंश निधाऀरण में प्रगति कम होने पर तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर पंचायत सचिव सूर्यभानू राय ने चौपाल में एक आधार एक पहचान के बावत जानकारी देते हुए कहा कि यह आ...