गाजीपुर, नवम्बर 13 -- पतार। करीमुद्दीनपुर में एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसका निराकरण किया गया। डा. हर्षिता तिवारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना सभी किसानों के लिए बेहद जरूरी है। इसके अभाव में किसान सम्मान निधि सहित शासन की कई अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। यहां धान केंद्र पर धान बेचने के लिए अपनी खतौनी का सत्यापन करा लें। धान का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी सम्भावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसआईआर के तहत मतदाताओं का सत्यापन में सहयोग करें, जो गणना प्रपत्र बीएलओ के पास मौजूद हैं। जो भी मतदाता प्रपत्र नहीं भरेगा, उसका मतदाता स...