प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबागंज के गोगहर लोदीपुर ग्राम पंचायत में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन प्रधान हंसराज देवी की अध्यक्षता में हुआ। कैंप में सहायक विकास अधिकारी कृषि इंद्रेश कुमार, लेखपाल प्रतीक गुप्ता के साथ कृषि विभाग की टीम ने पंजीकरण किया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की अगली किस्त पाने को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। किसानों की सुविधा को ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व एवं कृषि विभाग शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कर रहा है। शिविर में 45 किसानों की तत्काल फार्मर रजिस्ट्री हुई। इस मौके पर अधिकारियों के साथ ही प्रधान हंसराज देवी, कोटेदार दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...