सीवान, अप्रैल 20 -- लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। प्रखंड के परौली में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का डीएओ आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। डीएओ ने शिविर में मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों का एप के माध्यम से निबंधन किया जा रहा है। किसान सलाहकार सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुको के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के वैसे लाभुक किसान जिनके स्वयं के नाम से जमीन की जमाबंदी है उनका एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। शिविर में मौजूद किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में मौजूद किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को कृषि विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। कृषि अधिकारियों ने ...