छपरा, जनवरी 7 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से जिले की सभी पंचायतों में दो चरणों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगातार संचालित हैं, जिनके माध्यम से किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस कार्य में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में पहुंचकर शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक वरीय प्रभारी को न्यूनतम पांच शिविरों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को बुधवार को ही अपना निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश ...