कटिहार, जनवरी 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी कार्य का सोमवार को बीडीओ कुमारी प्रियम्बदा ने जायजा लिया। इस क्रम में बीडीओ शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में आयोजित कैम्प पर पहुंची, जहां उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण की स्थिति, किसानों की उपस्थिति तथा तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करते हुए कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। ...