भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब किसानों को अलग-अलग जमीनों व प्लॉटों के लिए अलग-अलग कागजात नहीं रखने होंगे। अब किसानों के फार्मर रजिस्ट्री में उनके हरेक खेतों एवं प्लॉटों का पूरा ब्योरा मौजूद रहेगा। ऐसा करने की पहल जिले में हो चुकी है। तकरीबन 20 प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाया जा चुका है। सोमवार को किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आगे पंचायत स्तर पर राजस्व व कृषि विभाग के पदाधिकारी जाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाएंगे। क्योंकि किसानों को इसी फार्मर आईडी के जरिए उन्हें किसान निधि की धनराशि मिलेगी। साथ ही उनके नुकसान हुए फसलों का मुआवजा से लेकर अन्य प्रकार के अनुदान व कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। सोमवार को कृषि विभाग परिसर में आयोजि...