फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री पर शासन का खासा जोर है। इसके बाद भी जिन कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है वे अपना कार्यसही से निर्वहन नही कर रहे हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जहां पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों को नोटिस जारी किया है तो वहीं अपर जिलाधिकारी ने लेखपालों को नोटिस जारी किया है। फार्मर रजिस्ट्री पर शासन ने खासा जोर लगा रखा है फिर भी लेखपाल, पंचायत सहायक लापरवाही बरत रहे हैं। पंचायत सचिव देवांश सुमन ने अपने आवंटित क्षेत्र में 357 के सापेक्ष 7, रनबीर सिंह ने 183 के सापेक्ष 5, पंचायत सहायक संजीव कुमार यादव ने 135 के सापेक्ष 8, रजित कुमार सिंह ने 163 के सापेक्ष 6, रेखा ने 275 के सापेक्ष 18, पूजा ने 177 के सापेक्ष 8, अभय प्रताप सिंह ने 306 के मुकाबले 23 ही फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम किय...