शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगातार लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को उन्होंने प्रत्येक तहसील के उन गांवों के लेखपालों को तलब कर समीक्षा बैठक की, जहां फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अत्यधिक लंबित पाया गया। समीक्षा के दौरान पुवायां तहसील के बण्डा और नाहिल खास, तिलहर के जरगवां व वौरी, सदर तहसील के शाहबाजनगर बांगर, घुसगवां बांगर व कुर्रिया कलां, जलालाबाद के गुलरिया व वरूआ तथा कलान तहसील के पृथीपुर ढाई और खजुरी गांवों की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित लेखपाल फार्मर रजिस्ट्री लंबित रहने का कोई संतोषजनक कारण प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी संबंधित लेखपालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश ...