कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- भारत सरकार द्वारा सचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनांतर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जिले के समस्त कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से किया जाना है। जिले में कृषकों के रजिस्ट्रेशन की प्रगति बहुत ही खराब है। इसमें लापरवाही पाए जाने पर 15 सहज जनसेवा केंद्रों की आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री अभियान में सभी जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इसमें पाया गया कि निरंतर दिए गए निर्देशों के बावजूद जनसेवा केंद्र संचालक मनीष कुमार बलीपुर टाटा, अनिल कुमार फतेहपुर सहावपुर, प्रदीप कुमार गेरिया खालसा, वेद प्रकाश कमालपुर, सतीश यादव जलालपुर शाना, अमित पांडेय टीकरडीह, नन्हे लाल व दिनेश कुमार बम्हरौली, शिवम शर्मा बालकमऊ,...