कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्य की धीमी प्रगति और अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया तथा चेतावनी, प्रतिकूल प्रविष्टि और निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड सौरिख के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान एडीओ कृषि दिलीप कुमार के असंतोषजनक जवाब पर उन्हें चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं विकासखंड हसेरन के एडीओ कृषि सर्वेश कुमार के समय से कार्यालय में उपस्थित न रहने व कार्य में शिथिलता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के आदेश दिए गए। प्राविधिक सहायक आशीष कुमार को लापरवाही और बैठक में अनुपस्थित रहने प...