महाराजगंज, फरवरी 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी रफ्तार पर डंडा चलना शुरू हो गया है। कम प्रगति से नाराज डीएम अनुनय झा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फार्मर रजिस्ट्री में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोकर कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के क्रम में चार लेखपालों का वेतन रोकने की कार्रवाई हुई, वहीं कई पंचायत सहायक भी कार्रवाई की जद में आए। वहीं फार्मर रजिस्ट्री में रुचि न लेने के कारण चारों तहसीलों के कुल 13 सीएससी की आईडी बंद करने का निर्देश दिया गया। कार्रवाई के क्रम में चार लेखपाल फरेंदा के बलराम, निचलौल के फेंकू प्रसाद, नौतनवा के दीपचंद व अंकित कुमार का वेतन रोकने का निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा दिया गया है। उपनिदेशक कृषि द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री में शून्य प्रगति वाले दो एटीएम विनो...