रामपुर, सितम्बर 13 -- फार्मर रजिस्ट्री कराने में रामपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि इससे इतर पूर्वांचल के जिले फिसड्डी साबित हुए। प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या और बांदा इन जिलों में फार्मर रजिस्ट्री का काम अभी तक 40 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ, जबकि पश्चिम के जिलों में रामपुर पहले और बिजनौर दूसरे पायदान पर बना हुआ है। सरकार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करा रही है, लेकिन किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। रामपुर में 60 प्रतिशत से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा चुके हैं। फार्मर रजिस्ट्री कराने में रामपुर प्रदेश की सूची में पहले पायदान पर है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य य...