बरेली, नवम्बर 7 -- एग्रीस्टैक स्कीम और फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। सेवानिवृत्त मुख्य सचिव राजीव चावला ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे उचित प्रकार से किया जाए। इसकी मॉनीटरिंग लगातार शासन स्तर से की जा रही है। अभी 18 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन डिजिटल क्रॉप सर्वे में नहीं हो पाया है। नगरीय क्षेत्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन फार्मर रजिस्ट्री में न कराया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में अंश निर्धारण अधूरा कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कराए। बैठक के बाद सेवानिवृत्त मुख्य सचिव ने फसल अवशेष प्रबंधन को चलाए जा रहे प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैठक में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी, डीएम अविनाश सिंह, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...