औरैया, दिसम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग में तैनात एटीएम व बीटीएम को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिदिन समीक्षा कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित गांवों को संतृप्त किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सात दिन के भीतर कार्य योजना का आगणन कर सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच सके। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिशा...