बाराबंकी, मई 2 -- रामसनेहीघाट। तहसील क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गुरुवार को तहसील सभागार में लेखपालों की एक बैठक एसडीएम अनुराग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम अनुराग सिंह ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों से संपर्क करें और उनकी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में गांवों में तैनात रोजगार सेवकों और पंचायत मित्रों का सहयोग लिया जाए ताकि यह प्रक्रिया तेजी व सुगमता से हो सके। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि अभी तक जिले के केवल 50 प्...