बलिया, जुलाई 15 -- बलिया, संवाददाता। कृषि विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तमाम उतयोग के बावजूद जिले में फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। पिछले दिनों प्रदेश से हुए रैंकिंग में जिले को 62वीं रैंक मिली है। जबकि कृषि विभाग की ओर से पंचायतवार कैंप लगाया जा रहा है। विभागीय लोगों की मानें तो जिले में राजस्व विभाग की ओर से अंश निर्धारण नहीं होने के कारण किसान चाहकर भी फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवा पा रहे हैं और विभागीयकर्मी लक्ष्य पूरा करने को लेकर परेशान हैं। जिले के 940 पंचायतों में कुल चार लाख 55 हजार किसानों का पंजीकरण है। लेकिन अब तक मात्र दो लाख 10 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। यानि दो लाख 45 हजार किसानों का अब तक पंजीकरण नहीं हो सका है। इसका प्रमुख कारण उनकी खतौनी है, जिस पर उनका अंश निर्धारित नहीं है। कुछ मामलों में ख...