महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले ऐसे किसान जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है उनकी 21वीं किस्त रूक जाएगी। जिले में चार लाख 36 हजार किसानों में से दो लाख 74 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराया है। उम्मीद जताया रहा है कि इसी माह 21वीं किस्त मिल सकती है। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वर्ष में छह हजार रूपये दिए जाते हैं। लेकिन इस योजना में कुछ अपात्र भी शामिल हो गए। अपात्रों को बाहर करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री व ईकेवाईसी कराया जा रहा है। ईकेवाईसी की प्रगति में सुधार तो हुआ लेकिन अधिकांश किसान फार्मर रजिस्ट्री में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले में चार लाख 36 हजार किसानों में से दो लाख 74 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्री कराया है। इधर...