शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर। शासन द्वारा गांव गांव किसानों की कराई जा रही फार्मर रजिस्ट्री में जनपद की पोजिशन प्रदेश में 48.93 फीसदी कार्य के साथ 11वें पायदान पर बनी हुई है। पोजिशन बरकरार बनी रहे और ज्यादा से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री के लिए डीएम, सीडीओ व एडीएम वित्त राजस्व कार्मिकों की मानीटरिंग कर रिपोर्ट शासन को भेज रहे हैं। बात अगर बरेली मंडल में फार्मर रजिस्ट्री की करे तो पीलीभीत में 3 लाख 44 हजार 191 किसानों के सापेक्ष 1 लाख 84 हजार 367 फार्मर रजिस्ट्री 53.57 फीसदी कार्य हुआ। जोकि प्रदेश में चौथा स्थान है। शाहजहांपुर में 4 लाख 69 हजार 836 में 2 लाख 29 हजार 900 फार्मर रजिस्ट्री 48.94 फीसदी के साथ 11वे पायदान पर बना हुआ है। बरेली जनपद 5 लाख 45 हजार 404 किसानों में 2 लाख 48 हजार 446 फार्मर रजिस्ट्री हुई, जोकि 45.55 फीसदी के साथ 22व...