लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- फार्मर रजिस्ट्री अभियान में जिला खीरी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश में 4 लाख से अधिक फार्मर रजिस्ट्री करने वाले शीर्ष जनपदों में खीरी टॉप-5 में पहुंच गया है। 15 अक्टूबर से लगातार जिले का दैनिक औसत 2233 फार्मर आईडी, जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। अटल सभागार में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विभाग के तीन-तीन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान सम्मानित 21 कार्मिकों ने अभियान से जुड़े अपने अनुभव, चुनौतियाँ और ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी साझा कीं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि प्रदेश में 04 लाख से अधिक फार्मर रजिस्ट्री करने वाले शीर्ष जनप...