कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी अभियान में कटिहार जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार 20 जनवरी को शाम 5 बजे तक जारी राज्य स्तरीय रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार जिले में एक दिन में 6,625 फार्मर रजिस्ट्री और 9,903 ई-केवाईसी दर्ज की गई। इस उपलब्धि के साथ कटिहार राज्य के अग्रणी जिलों में पांचवें स्थान पर शामिल रहा और पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिलों से बेहतर स्थिति में रहा। राज्य स्तर पर मंगलवार को कुल 1,45,893 फार्मर रजिस्ट्री और 2,61,214 ई-केवाईसी पूर्ण हुए। इसमें वैशाली, पश्चिम चंपारण और मधुबनी के बाद कटिहार का स्थान उल्लेखनीय रहा। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिले में किसानों की जागरूकता के साथ-साथ प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी है। 77,640 फार्मर रजिस्ट...