देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया। पूरब जनहित मंच की बैठक बुधवार को उमानगर मोहल्ला स्थित कार्यालय पर हुई। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सोबराती किदवई ने कहा कि सरकार का फार्मर रजिस्ट्री पर जोर है। इससे कृषि से संबंधित लाभ किसानों को मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आ रही है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर आधार, मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन हो जा रहा है, जबकि खतौनी वेरीफिकेशन में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। राजस्व विभाग की ओर से अंश बंटवारे का कार्य किए जाने से दिक्कत आ रही है, जिससे किसान थक-हार कर बैठ जा रहे हैं। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, जिससे शत प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन हो सके। इस दौरान राजेश यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, लोकनाथ पाण्डेय एडवोकेट, संतोष शर्मा, निजामुद्दीन, संतोष पाण्डेय, तानसेन स...