मुरादाबाद, फरवरी 17 -- किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खतौनी में अविवादित नाम वल्दियत, उपनाम में आंशिक त्रुटियां दूर करने के लिए तहसील परिसर में मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा। यूपी जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि किसानों की फॉर्म रजिस्ट्री बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनसाधारण के द्वारा खतौनियों में एक विवादित नाम, वल्दियत, उपनाम में आंशिक त्रुटियों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जनसामान्य की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तहसील परिसर में शिविर का आयोजन मंगलवार को सुबह 11:00 से अपराध तीन बजे तक किया जाएगा। शिविर में लेखपाल राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहकर अभिलेखों की मदद से तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान करेंगे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में ग्राम प्रधान सहयोग करेंग...