आगरा, नवम्बर 16 -- जिले में गांव गांव पहुंचकर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के करने के लिए पंचायत घर पर शिविर लगा रहे हैं। इसके बावजूद किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी नहीं हो पा रही है। अब तक जिले के 53 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूरा हुआ है। जबकि शेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में दिक्कतें बनी हुई हैं। किसी की खतौनी में नाम कुछ है तो आधार कार्ड में उप नाम है। यदि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होती है तो उन्हें कृषि योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिले किसान सम्मान निधि के 2.35 लाख किसान पात्र हैं। अब तक शिविर के माध्यम से कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक लाख 45 हजार 786 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया है। लगभग 53 फीसद किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है। जबकि 89 हज...