आगरा, नवम्बर 18 -- प्रधानमंत्री कोयंबटूर से किसानों के खातों में बुधवार को किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त किसानों के खातों में भेजेंगे। जिले में दो लाख 32 हजार किसानों में से एक लाख 47 हजार किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हुई है। सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को 21 वीं किस्त तो उनके खातों में पहुंचेगी, लेकिन फार्मर रजिस्ट्री से वंचित 83 हजार किसानों पर सम्मान निधि की 22 वीं किस्त से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा है। उप निदेशक कृषि महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री कराने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है। उनसे भी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए लगातार कहा जा रहा है। जिससे उन्हें फार्मर रजिस्ट्री बनने के बाद सरकारी योजनाओं को लाभ अधिक से अधिक मिल सके। जिले में अभी भी 83 हजार किसानों की...