अलीगढ़, नवम्बर 5 -- फार्मर रजिस्ट्री न होने पर रुकेगी सम्मान निधि खैर, संवाददाता। कृषि भूमि फार्मर रजिस्ट्री खतौनी को आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य है। जिस कृषक की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी, उनका किसान सम्मान निधि का लाभ रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद किसान फार्मर रजिस्ट्री को लेकर रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में किसानों को पीएम किसान की 21वीं किस्त से वंचित होना पड़ेगा। राजस्व, कृषि एवं अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। एसडीएम शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि सभी किसान अपना आवेदन करा लें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खतौनी बहुत आवश्यक है। इसके माध्यम से किसानों को कृषि विभाग की चल रहीं सभी योजनाओं का लाभ ...