रामपुर, सितम्बर 20 -- जिले में एक लाख से अधिक किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। ऐसे किसानों को पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है वे नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री कराते वक्त किसान अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य ले जाएं। उन्होंने बताया कि जिले में तीन लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है। इसमें दो लाख किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से कृषि कार्यालयों में भी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...