मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के दो लाख 41 हजार 809 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि उन्ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी जाएगी। जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराया है। उन्होंने इन किसानों से तत्काल फार्मर रजिस्ट्री कराने का अनुरोध किया है। कहा है कि 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति बेहतर नहीं है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की अगली किस्त शीघ्र ही किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। जिले में कुल किसानों की संख्या तीन लाख 82 हजार 792 है। इनमें अभी तक एक लाख 40 हजार 983 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराया है। इनमें तहसील चुनार में आवंटित लक्ष्य 119082 के सापेक्ष 45060 ...