कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुबरियापुर में उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य के साथ प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में शैक्षिक व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की कार्यप्रणाली और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर की साफ-सफाई और मिड-डे मील की व्यवस्था की भी जांच की, ताकि बच्चों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिल सके। इसी के साथ, उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अतिराजपुर और खुबरियापुर में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का भी निरीक्षण किया। इस कैम्प में बीडीओ दीपांकर आर्य भी उनके साथ मौजूद ...