बरेली, मई 27 -- एसडीएम तहसीलदार ने क्षेत्र के सीएससी संचालकों की बैठक की। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने संचालकों ने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्र गति से करने पर जोर दिया। उन्होंने संचालकों से कहा कि अभी मीरगंज में 62 प्रतिशित किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है। इसको बढ़ाकर शत-प्रतिशत करना है। सीएससी संचालक इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। संचालकों ने फार्मर रजिस्ट्री करते समय आने वाले दिक्कतों को अधिकारियों के समक्ष रखा। तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में मीरगंज तहसील दूसरे स्थान पर है। रजिस्ट्री में तेजी लाने को सीएससी संचालकों की मीटिंग की। इस काम में सहयोग न करने वाले संचालकों को प्रशासन नोटिस जारी करेगा। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...