कन्नौज, नवम्बर 13 -- - फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ कन्नौज। किसान जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। जिले में यह कार्य अभियान रूप में संचालित किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री बनने से किसानों को कृषि ऋण, फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त होगा। पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगली किस्त प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने रजिस्ट्री नहीं कराई, उनकी किस्त रोकी जा सकती है। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को फसल ऋण, कृषि अवसंरचना निधि, तथा अन्य कृषि विकास ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति के लिए किसानों...