मैनपुरी, नवम्बर 17 -- वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए सभी न्याय पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों में क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से प्राप्त होगा। जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान बताते हैं कि बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। रजिस्ट्री के आधार पर किसानों को फसली ऋण एवं केसीसी ऋण उनकी जोत के अनुसार बैंक से उसी दिन स्वीकृत किया जा सकेगा। किसान अपनी भूमि की आवश्यकता के अनुसार उर्वरक खरीद सकेंगे और कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।...