कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका ने बताया कि जिलकर के 6.07 लाख किसानों में से 3.22 लाख किसानो के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लिया गया है। वहीं शेष 2.85 लाख किसानों को फार्मर रजिस्ट्री न बनने के कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 21 वीं क़िस्त से नहीं प्राप्त होगा। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील किया है कि अपनी फार्मर रजिस्ट्री सहज जन सेवा केंद्र या उनकी ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंपों में करा सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से FARMER REGISTRY UP मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कार्य में आ रही नाम मिसमैच व अन्य समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य सरकारी...