सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इसमें एसडीएम ने प्रधानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक करें। ग्राम प्रधान ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसान खाद, बीज के अनुदान, केसीसी, धान, गेहूं के विक्रय के लिए सत्यापन, पीएम किसान सम्मान निधि आदि का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण न कराने वाले किसान लाभ से वंचित रह जाएंगे। इस दौरान बीडीओ आलोकदत्त उपाध्याय, संजय पटेल, अब्दुल क्यूम, नरेंद्र दुबे, रमेश गुप्त, मो. हुसैन, फरीद अहमद, लालजी शुक्ल, चंद्रभा...