बदायूं, नवम्बर 9 -- किसान सम्मान निधि पाने एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष जोर दिया जा रहा है। डीडी कृषि मनोज कुमार ने कहा कि शतप्रतिशत किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा कराने के लिए गांव-गांव कैंप लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होने वाली है, जिसके चलते फार्मर रजिस्ट्री पर जोर दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। इसके साथ ही किसानों के लिए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने फार्मर रजिस्ट्री की आवश्यकता है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य साल भर से जारी है। अब तक तीन लाख से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं, जो किसान रह गये हैं उनकी फार्मर रजिस्ट्री करायी जा रही ...