हापुड़, फरवरी 28 -- फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसानों को जागरूक करते हुए वंचित रहने वालों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महरूम होने की चेतावनी भी दी गई। गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा और आलमगीरपुर में गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिनमें एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, बीडीओ विजय कुमार, नायब तहसीलदार पवन कुमार ने किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें, ताकि उन्हें शासन स्तर से से मिलने वाले लाभ से वंचित न होना पड़े। एसडीएम साक्षी शर्मा ने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ गिनाते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराना अब पूरी तरह जरूरी हो गया है, जिससे वंचित रहने वालों ...