मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी जरुरी है। बिना फार्मर आईडी के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ तथा आगामी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। ऐसे में विभाग की ओर से किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने के लिए विगत 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर कृषि विभाग/पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि जनपद के समस्त किसान तत्काल अपने-अपने ग्राम पंचायत भवन पर लगने वाले कैंप में पहुंचकर अपनी फार्मर आईडी तैयार कराना सुनिश्चित करा लें। इसके अतिरिक्त किसाना 'फार्मर रजिस्ट्री यूपी' एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकता है या आधा...